कोरोना वायरस से बचाव के लिए चीन कर रहा है ये सब


 महामारी की वजह से चीन पूरी दुनिया की नजरों में चुभने लगा है. इस एक संक्रमण ने चीन के भीतर स्वास्थ्य व्यवस्था और तैयारियों की धज्जियां उधेड़ दी है. अब इस वायरस को नियंत्रण करने के लिए चीन अजीबोगरीब काम करने लगा है. नियंत्रण करने के इन मामलों को सुनकर दंग रह जाएंगे आप. आधिकारिक आंकड़ो के मुताबिक गुरुवार तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 563 हो चुकी है. अभी तक पूरी दुनिया में 28,018 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.


भैंस के सींग के चूर्ण से हो रहा इलाज 
चीनी अधिकारियों ने स्थानीय डॉक्टरों को हिदायत दी है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एलोपैथी दवाओं के साथ चीनी देसी इलाज को भी शामिल किया जाए. एक रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय चीनी डॉक्टर अब कोरोना वायरस से बचाव के लिए भैंस के सींग के चूर्ण का इस्तेमाल धडल्ले से कर रहे हैं. चीनी हकीमों का मानना है कि ऐसे किसी वायरस से लड़ने में सींग का चूर्ण बेहद लाभदायक होता है. 


एड्स की दवा से कर रहे हैं कोरोना वायरस का इलाज
अभी तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से बचाव की कोई दवा तैयार नहीं हो पाई है. ऐसे में चीन का कहना है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्राधिकरण एड्स की दवाओं का इस्तेमाल कर रहा है. चीनी अधिकारियों का दावा है कि कोरोना वायरस से लड़ने में एड्स की दवाएं कारगर साबित हो रही हैं. 


सोशल मीडिया पर हो रही सख्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन संक्रमण रोकने के लिए डाक्टरों और अस्पतालों की सेवाओं को मुस्तैद करने के बजाए सोशल मीडिया पर निंयत्रण पर ज्यादा ध्यान दे रहा है. चीनी सरकार ने देश की खबर दुनिया से छिपाने के लिए सभी सोशल मीडिया साइटों और ऐप्स पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. चीनी सरकार ने सभी नागरिकों को संक्रमण नियंत्रण तक किसी भी माइक्रो साइट या ऐप पर कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देने से मना किया है