नया साल शुरू हो चुका है और देश के पहले CDS भी चुने जा चुके हैं। CDS का पद संभालते ही बिपिन रावत एक्शन में आ गए है। देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सबसे पहला कदम हवाई क्षेत्र की तरफ बढ़ाया है।खबर है कि उनके इस कदम के बाद जल्द ही एयर डिफेंस कमान का गठन किया जाएगा।
आपको बता दें की 1 जनवरी को ही जनरल बिपिन रावत को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद संभालने के लिए चुना गया था। जनरल बिपिन रावत ने अपने पहले फैसले में 30 जून तक एयर डिफेंस कमान का खाका तैयार करने का निर्देश दिया है।पदभार संभालने के बाद सीडीएस ने एकीकृत रक्षा स्टाफ के अधिकारियों के साथ बैठक की और देश की तीन प्रमुख सेनाओं के बीच समयबद्ध तरीके से तालमेल और सामंजस्य बढ़ाने के लिए सिफारिशें देने को कहा।
जानकारी के मुताबिक तीनों सेनाओं के बीच सामंजस्य और तालमेल के लिए कुछ क्षेत्र चुने गए हैं। ऐसे क्षेत्र, जहां सेना के दो या दो से अधिक अंगों की उपस्थिति है, में साझा सहयोग स्थापित किया जाएगा।अधिकारियों के मुताबिक, जनरल रावत ने अनुपयोगी रस्मी गतिविधियों को कम करने की बात भी कही। उनका मानना है कि ऐसी गतिविधियों से श्रम जाया होता है। सीडीएस के रूप में जनरल रावत रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार होंगे। वह नए गठित सैन्य मामलों के विभाग का कामकाज देखेंगे।