अमेरिका ने ईरान के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। बगदाद एयरपोर्ट पर की गई एयर स्ट्राइक में अमेरिका ने ईरान के टॉप कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया है।अमेरिका के इस कदम के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ते नजर आ रहे है। जिस जगह ये एयरस्ट्राइक हुई थी वहां का वीडियों भी सामने आया है।
वीडियो रूस के न्यूज़ चैनल RT ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है, जो उस सड़क का है जहां स्ट्राइक हुई। इस वीडियो में लोग इधर-उधर भागते हुए दिख रहे हैं और खुद को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।बता दें कि जब जनरल कासिम सुलेमानी और उनके कुछ साथी गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट से बाहर आ रहे थे, तभी अमेरिका की ओर से उस पर वार करने के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया। ड्रोन की मदद से हमला कर जनरल कासिम सुलेमानी को निशाना बनाया गया जिसके साथ उसके कई कमांडर की भी जान चली गई।
https://youtu.be/nvbKFGjGefk