जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली में विगत दिवस टमाटर व्यापारी व ट्रक चालक की गला दबाकर हत्या की गईं थी ।
जिसका खुलासा आज एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में किया।
जिसमे तीन युवक अज्जू पुत्र फैजान (फैजान आढ़ती कुकड़ा मंडी) व सलमान पुत्र सरफराज,ओर बिलाल पुत्र शकील निवासी तीनो आरोपी सुजडू थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 83500 रुपए नकद व मोबाईल बरामद किए
वही ब्लाइंड मर्डर का खुलासा क्राइम ब्रांच व थाना खतौली पुलिस ने सयुंक्त रूप से किया,एसएसपी व एसपी सिटी ने मर्डर का खुलासा करने वाली टीम को पीठ थपथपा कर शाबासी दी