जोनल अधिकारी व मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हुई सेटिंग

खास ब्रेकिंग न्यूज़
मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अपने खास नुमाइंदे धीरज सिंह से  करा रहे हैं अवैध उगाई
मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा पिछले 5 से 10 साल पुरानी कॉलोनी ओपन लुगाई के नाम पर हुआ खेल शुरू मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन सी के जोनल अधिकारी धीरज सिंह द्वारा जो कि उनके क्षेत्र में 5 से 10 साल पुरानी कॉलोनी बन चुकी है उन पर करना चालू कर दिया खेल इसलिए नहीं हो पा रही कार्रवाई क्योंकि उनकी सीधी मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से हुई सेटिंग सेटिंग के खेल में धीरज सिंह सबसे आगे दैनिक जागरण के पीछे लगभग 50 अवैध निर्माण जिस पर धीरज सिंह द्वारा नहीं हुई कोई कार्यवाही करोड़ों रुपए की वसूली मैं धीरज सिंह मेरठ विकास प्राधिकरण के अंदर फर्स्ट बार-बार लिखने के बाद भी अखबार में प्रकाशित करने के बाद भी जॉन सी में मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व सचिव ने कार्यवाही कर आना ना समझा गवारा अभी तक तो मेरठ विकास प्राधिकरण के अभियंता के अतिथि हम नहीं सुधरेंगे लेकिन मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का क्या भी है हम नहीं सुधरेंगे नोट में करेंगे खेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करेंगे भरपूर तरीके से बदनाम स्वच्छ एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की उड़ाएंगे धज्जियां जॉन सी एक से 4 तक लगभग 200 अवैध निर्माण लेकिन किसी पर भी सील नहीं लगाई गई और ना ही कोई हुई अतिरिक्त करवाई सीता खेल समझ में आ गया कि जोनल अधिकारी व मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हुई सेटिंग धीरज सिंह जिस जॉन में भी रहे उस जॉन के अवैध निर्माण के बने माफिया अब मेरठ विकास प्राधिकरण के अंदर हुए 3 माफिया राकेश पवार ए के सिंह धीरज सिंह।