एक झूठी ख़बर ने युवाओं को परेशानी में डाला ख़बर यह थी कि सेना में भर्ती हो रही है जिसको सुनकर युवा उत्तराखंड पहुंच गए वहा पहुंच के पता चला कि यह सिर्फ कोरी अफ़वा थी।
दुनियाभर में लाखों लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया के जरिए आए दिन झूठी खबरें फैलाई जाती हैं. कई बार तो इन झूठी खबरों की वजह से बड़े बवाल तक हो जाते हैं. तो कई बार लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. पिथौरागढ़ में सेना भर्ती को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई गई ऐसी ही फर्जी खबर की वजह से सैकड़ों युवाओं के लिए मुसीबत का सबब बन गई है.
जी.हां, फेसबुक पर सेना भर्ती की खबर पढ़ने के बाद सैकड़ों युवा पिथौरागढ़ पहुंच गए, लेकिन यहां आकर पता चला की ये सूचना गलत है. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने सभी युवाओं को विशेष वाहन से वापस भेजा. तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या....
आपको बता दें कि पिछली साल इन्हीं दिनों पिथौरागढ़ में सेना की भर्ती निकली थी. न्यूज पेपर में छपी इस खबर को काट कर किसी ने फेसबुक पर डाल दी और बिना खबर की सच्चाई जाने सैकड़ों युवक पिथौरागढ़ पहुंच गए. लगातार बढ़ती भीड़ को देख पुलिस भी घबरा गई. रातों रात पांच वाहनों की व्यवस्था की गई और युवाओं को हल्द्वानी वापस भेजा गया.
डीएम पिथौरागढ़ डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि सोशल मीडिया पर पुरानी खबर वायरल हुई थी, जिस वजह से सैकड़ों युवा पिथौरागढ़ पहुंच गए थे. जिन्हें वापस भेज दिया गया है, जो लोग पिथौरागढ़ में ही रह गए उनके लिए राजस्व विभाग ने आवास की व्यवस्था की है.