ढाका कैफे आतंकी हमले में सात को मौत की सजा

 


ढाका। बांग्लादेश की आरोपितों को कैफे पर हमले को
विशेष अदालत ने राजधानी काका अंजाम देने वाले आतंकियों को धन के एक कैफे पर 2016 में हुए और हथियार मुहैया कराने का दोषी आतंकी हमले के मामले में बुधवार को पाया गया। जज ने आठवें आरोपित
सात लोगों को मौत की सजा सुनाई। को बरी कर दिया, क्योंकि अभियोजन बांग्लादेश के इस सबसे बड़े आतंकी पक्ष आतंकी हमले को अंजाम देने हमले में भारतीय तारा समेत 20 लोगों वाले प्रतिबंधित संगठन नव-जमातुल की मौत हुई थी।
मुजाहिदीन बांग्लादेश (नव-जेएमबी)  आतंकरोधी विशेष ट्रिब्यूनल के से उसका संबंध साबित नहीं कर
जज मुजीबुर रहमान ने खचाखच भरे सका था। जज ने अपने फैसले में काट रूम में सजा का एलान किया। बांग्लादेशी- कनाडाई तमीम चौधरी
उन्होंने कहा, 'लोधियों को मौत तक को हमले का मास्टरमाइंड करार दिया।  फांसी पर लटकाया जाए। कड़ी चौधरी को सुरक्षा बलों ने आतंक रोधी सुरक्षा में अदालत में पेश किए गए कार्रवाई के दौरान मार गिराया था।