मिस्कान की प्रेम कहानी का खौफनाक अंत .!
मिस्कान ने कभी नहीं सोचा होगा कि उसका सपना इस तरह दफन हो जाएगा। उसका सपना सिर्फ इतना था कि जिस युवक से उसने मोहब्बत की, वह उसी से निकाह करना चाहती थी। लेकिन परिवार वालों को यह मंजूर नहीं था। फिर ऐसे हुआ प्रेम कहानी का खौफनाक अंत-पुलिस के अनुसार, मेरठ में फलावदा थाना क्षेत्र के पिलौना निवासी मोहम्मद खलील गुड़ व्यापारी है। खलील की बड़ी बेटी मुस्कान की शादी दो साल पहले लिसाड़ीगेट के श्यामनगर निवासी अरशद से हुई थी। इस समय अरशद का परिवार सनौता गांव के पास रह रहा है। खलील की छोटी बेटी मिस्कान (17) का मुस्कान के देवर सरताज से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस का कहना है कि किशोरी सरताज से शादी करना चाहती थी। लेकिन परिजनों ने विरोध किया।
वहीं 15 दिन पहले सरताज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने बीमारी से मौत होना बताकर सरताज को सनौता गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया था। पुलिस ने बताया था कि सरताज ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की थी।
वहीं किशोरी मिस्कान ने सोमवार तड़के कमरे में चुनरी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उस समय परिजन दूसरे कमरे में सोए हुए थे। सुबह छह बजे परिजन उठे तो किशोरी का शव फंदे पर लटका देखा। उसे डॉक्टर के ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड नोट में लिखी ऐसी बात
किशोरी ने पिता के नाम छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखा है कि पापा मैंने तुम्हारी बहुत बेइज्जती करा दी है। मेरी आखिरी ख्वाहिश है कि मेरे शव को सरताज की कब्र के पास में ही दफना देना आपकी.. मिस्कान। यह सुसाइड नोट पढ़कर पुलिस अधिकारी सहित हर कोई हैरान रह गया।
किशोरी का अपनी बहन के देवर से प्रेम प्रसंग था। युवक की भी कुछ दिन पहले मौत हो गई थी, जिसकी पुलिस को जानकारी नहीं दी गई थी। सोमवार सुबह किशोरी ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। एक सुसाइड नोट मिला है। पोस्टमार्टम कराकर कार्रवाई की जा रही है। - अविनाश पांडेय, एसपी देहात