हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की दिन दहाड़े लखनऊ में गला काट कर हत्या 

हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष हत्या


 


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के करीब नाका इलाके में हिंदू सहासभा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई है। पहले खबर सामने आई थी कि कमलेश तिवारी की गोली मार कर हत्या की गई है। लेकिन अब डॉक्टरों का कहना है कि कमलेश का किसी धारदार हथियार से गला काटा गया है।



पुलिस से बातचीत के दौरान बताया कि मौकाए वारदात से एक रिवाल्वर भी बरामद की गई है। साथ ही पुलिस का कहना है कि इस हत्या को कमलेश के किसी परिचित ने ही अंजाम दिया है। वारदात को अंदाज देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।



आपको बता दें कि कमलेश तिवारी को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया लेकिन लाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की पूरी तरह से छानबीन करना शुरू कर दिया है और साथ आरोपियों की भी तलाश कर रही है।


डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक कमलेश का किसी धारदार हथियार से गला रेता गया था। जानकारी के अनुसार कमलेश तिवारी पर खुर्शीद बाग में घर है। मौके से रिवॉल्वर बरामद होने के बाद माना जा रहा था कि कमलेश को सटाकर गोली मारी गई है।


हालांकि बाद में डॉक्टरों ने पुष्टि की किसी धारदार हथियार से कमलेश का गला रेता गया है। अभी तक पता चला है कि कमलेश तिवारी से दो लोग मिलने आए थे। एक ने भगवा कपड़ा पहना था। बता दें हिंदू महासभा के अध्यक्ष रहे कमलेश तिवारी को पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।


इसके बाद 2017 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने हिंदू समाज पार्टी का गठन किया था।