गाजियाबाद में पुलिस का एक बार फिर अमानवीय चेहरा देखने को मिला है । यहां एक महिला के साथ दरोगा ने बदसलूकी करी है। जिसका वीडियो गाजियाबाद में वायरल हो रहा है। दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक यह महिला अपने पति के साथ कल गाजियाबाद के महिलाओं के लिए सबसे प्रसिद्ध मार्केट तुराबनगर में मेहंदी लगवाने आई थी। लेकिन इसी दौरान पुलिस वहां दुकान बंद करवाने पहुंच गई और इसको लेकर इसको लेकर वहां विवाद हो गया। पुलिस ने ना सिर्फ महिला के पति को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया बल्कि जब महिला ने रोकने का प्रयास किया तो महिला के साथ बदसलूकी भी की है। इस दौरान कोई भी महिला पुलिसकर्मी नहीं थी।
गाजियाबाद पुलिस ने की गुंडागर्दी