नई दिल्ली। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी-भरकम जुर्माना (Traffic Challan) लगाया जा रहा है. खास तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) की तरफ से यातायात नियमों की धज्ज्यिां उड़ाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया जा रहा है. इसी के तहत अबतक का सबसे मंहगा चालान देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कटा, जिसकी जुर्माना राशि जुर्माना राशि थी 2,00, 500 रुपये. इससे पहले भी दिल्ली में एक ट्रक मालिक पर नियमों की अवहेलना करने पर 1,41,700 रुपये का जुर्माना ठोंका गया था।
सबसे पहले बात करते हैं देश में कटे सबसे महंगे चालान की. यह चालान देश की राजधानी दिल्ली में कटा. इस चालान को बाकायदा अदालत में जमा भी कराया गया. यह चालान एक ट्रक का था और चालान की जुर्माना राशि थी 2,00, 500 रुपये. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मुकरबा चौक पर ओवरलोडिंग में यह चालान राम किशोर नामक शख्स का काटा. इस चालान की जुर्माना राशि ट्रक मालिक द्वारा रोहिणी जिला अदालत में भरी।