तंजानिया में प्रोफेशनल बॉक्सिंग खेलेंगे मेरठ के विपिन

मेरठ। अफ्रीकी देश तंजानिया में अक्टूबर से होने जा रही प्रोफेशनल बॉक्सिंग में मेरठ के बॉक्सर विपिन कुमार भी खेलेंगे। विपिन चार अक्टूबर को तंजानिया पहुंचेंगे। तीन दिन की ट्रेनिंग के बाद आठ अक्टूबर को उनका मैच तंजानिया के बॉक्सर से होगा। वहां विपिन को तीन मैच खेलने हैं। विपिन 60 किलो भार वर्ग में खेलने जा रहे हैं। विपिन के साथ ही प्रयागराज के बॉक्सर अनुज कुमार सिंह भी तंजानिया में 69 किलो वर्ग में टाइटल फाइट में उतरेंगे। तीन अक्टूबर को विपिन मेरठ से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे।



सात साल की उम्र से कर रहे बॉक्सिंग
छावनी में रजबन निवासी विपिन कुमार ने साल 1997 में महज सात साल की आयु में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग शुरू की थी। शुरुआती ट्रेनिंग कोच हीरा सिंह बिष्ट से मिली। उसके बाद स्टेडियम में ट्रेनिंग ली। उनका फिर साईं स्पो‌र्ट्स हॉस्टल काशीपुर में चयन हुआ। यहां ट्रेनिंग और पढ़ाई करते हुए विपिन ने 2004, 2005, 2006, 2007 और 2015 में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन रहे। 2010 में सीनियर नेशनल में रजत पदक जीता। 2007 में छठे आइबा कैडेट व‌र्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्डन पंच जड़ने के साथ ही बेस्ट बॉक्सर का खिताब भी जीता।



कॉमनवेल्थ में हिस्सा लेने से चूक गए
दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में पासपोर्ट न होने के कारण विपिन बॉक्सिंग में हिस्सा नहीं ले सके थे। आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए। साल 2012 से सेना में हवलदार पद पर तैनात विपिन कुमार लगातार प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने अब प्रोफेशनल बॉक्सिंग की ओर रुख किया है। वह देश-विदेश के बॉक्सरों को चैलेंज करना चाहते हैं।