मवाना। कृषक इंटर कॉलेज में संचालित 73 यूपी बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन रविवार को कैडेट उपजिलाधिकारी एवं कैंप कमांडेंट कर्नल के संयुक्त नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़ा रिले साइकिल रैली में प्रतिभाग करते हुए मेरठ पहुंचे।
रैली को सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उपजिलाधिकारी एवं कमांडेंट कर्नल अनूप कुमार स्वयं भी साइकिल चलाकर मवाना से मेरठ तक कैडेटों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कैंप कमांडेंट कर्नल अनूप कुमार ने कहा कि उक्त रैली का उद्देश्य कैडेटों के अंदर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संचार करना है। इसके साथ-साथ जनमानस को मानव जीवन में स्वच्छता की महत्ता का बोध कराना है। उन्होंने बताया कि हमारे कैडेट्स साइकिल रैली के माध्यम से बैटन रिले को मेरठ तक ले कर जाएंगे। इसके पश्चात 71 वाहिनी एनसीसी मेरठ के हैंडओवर कर दिया जाएगा। रैली के दौरान मेजर आरके राणा, प्रथम ऑफिसर राजेंद्र कुमार, जीसीआई नम्रता महता, एसएमपीवी भाई, नायब सूबेदार धर्मपाल, नायब सूबेदार पीयूष, बीएचएमसीपी सिंह, हवलदार रविंद्र, नेपाल आदि उपस्थित रहे। वहीं, दूसरी ओर प्रशिक्षण शिविर में कैप्टन शरणवीर सिंह द्वारा एड टू सिविल ऑथरटीज एवं द्वितीय ऑफिसर विरेन्द्र सिंह द्वारा कम्युनिकेशन स्किल पर व्याख्यान दिया। वहीं, पीआई स्टाफ द्वारा ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया। प्रधान सहायक रजनीश कोहली, वरिष्ठ सहायक उमेश कुमार, सूबेदार गोविंद, हवलदार गजेंद्र आदि का सहयोग रहा।