निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र का उदघाटन
मेरठ 16 सितंबर। भुमिया पुल के निकट लक्षमण पुरी प्रकाश वाली गली में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र का उदघाटन समारोह आयोजित हुआ। डॉ कुमारी सुरेखा एम.बी.बी.एस. प्रतिदिन सायं 5 बजे से 7 बजे तक गरीब व जरूरत मन्द मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण एवं परामर्श प्रदान करेगी साथ ही कुछ दवाइयां भी उपलब्ध कराएंगी।
समारोह का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता डॉ चरण सिंह लिसाड़ी ने नारियल फोडकर व फीता काटकर किया।
इस अवसर पर डॉ चरण सिंह लिसाड़ी ने कहा कि आज गरीब वर्ग के लोग महंगी चिकित्सा के कारण अपना समुचित इलाज नहीं करा पाते और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे में निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण, परामर्श एवम ओषधियां उपलब्ध कराना ईश्वरीय कार्य है।
डॉ कुमारी सुरेखा ने कहा कि समाज सेवा मैंने बचपन से अपने पिता श्री सतीश कुमार से सीखी है। मैं आजीवन जरूरत मन्दों की सेवा करती रहूंगी।
आज उदघाटन उपरांत डॉ कुमारी सुरेखा ने 22 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श प्रदान कर ओषधियां वितरण की।
इस अवसर पर खेम चंद पहलवान, चैतन्य देव स्वामी, विनोद राणा, सतीश कुमार दलित, राजेश कुमार, रवि कुमार,शेखर, सुंदर कपड़े वाले, भीकम सिंह आदि उपस्थित रहे।
डॉ कुमारी सुरेखा
9548860261
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ चरण सिंह लिसाड़ी ने किया निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र का उदघाटन