प्रॉपर्टी के लिए वृद्ध पिता को बेटा रखता था कमरे में बंद।

मेरठ में एक सम्पत्ति के भूखे बेटे ने को पिता केद में रखा यातनाएं दी ।



मेरठ। कहते है माता पिता ही संसार होते है बच्चों के पर अगर उन्ही के साथ बदसलूकी की जाए तो उनकी कभी दुआ नही लगती अपने बच्चों पर और यह कैसा युग है जहाँ लालच कुछ इस कदर है कि इंसान सब भूल जाता है कि वह उनका पिता है ऐसा ही एक मामला माधवपुरम शिवशक्ति नगर का जहाँ एक बेटे ने अपने ही पिता को घर में बंदी बना कर रखा हुआ है ताकि इसलिए वह टिल टिल मर जाए और सारी प्रॉपर्टी उसके नाम हो जाए ऊपर से अपने पिता के कपड़े तक फाड़ कर फेंक दिया उस कमरे को काल कोठरी बना कर रख दिया ना ही उसमे पंखा है और नही कोई बिजली और नाही कुछ खाने को देते आए दिन शारीरिक और मानसिक यातनाएं देते है और तरफ तरह के आरोप लगाकर यह समझ नही आता कभी कभी की यह कैसी औलादें है जो अपने ही माँ बाप को इतनी यातनाएं देकर कैसे खुश रह लेती है और उन औरतों के लिए भी दो शब्द अगर आपके माँ बाप के साथ ऐसेही बदसलूकी हो तो क्या आप भी मुँह ताकती रहोगी फिर अपने ससुराल में ऐसी हरकतें क्यों और हर बेटी को सीख लेनी चाहिए आज उन्ही की बेटी के कारण वो इस कैद से निकल पाए है अगर वो हिम्मत ना बांधती तो शायद आज बाबा जी हमारे बीच में ना होते और क्रूरता की सीमा देखो जब बेटे को मालूम चला कि अब वो घिर चुका है अपने पिता को कपड़े पहनाकर छोड़ दिया लावारिशों कि तरह सड़क पर उनके पिता जोकि चल भी नही पाते ढंग से बोल नही पाते जब मुझे पता चला कि ऐसे ऐसे उन्हें छोड़ दिया है जब मैं पहुची देखकर मन बहुत उदास हुआ और गुस्सा इतना कि मन यह था कोई करवाई करे या ना करे इसको एक बारी बजाना चाहिए और वो ये डिज़र्व करता भी था ऐसे लोगों को नर्क में भी जगह नही मिलती और यही लोग मरने के बाद कनागतों में ढोंग करते हैं।