मेरठ. मेरठ का सिखेड़ा गांव एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। दरअसल गांव में विवादित भूमि पर कई साल से पहले बनी डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद गांव के दलितों में रोष फैल गया। सिखेड़ा गांव में अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी तीन बार प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया जा चुका है, लेकिन हर बार मेरठ प्रशासन की ओर से नई प्रतिमा लगवा देने के बाद मामला शांत हो जाता है। मौके पर पीएसी पिकेट भी होती है, लेकिन इसके बाद प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी जाती है। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
सिखेड़ा गांव में एक विवादित जमीन पर बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस जमीन के विवाद में गांव के ठाकुर व अनुसूचित जाति के लोगों में संघर्ष हो गया था, जिसके बाद से यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है। पिछले कई वर्षों से कपड़े से ढकी प्रतिमा को लेकर आए-दिन गांव में तनाव की स्थिति बनी रहती है। इसी बीच गुरुवार देर रात असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को चबूतरे से गिरा दिया। एसओ इंचैली वरुण शर्मा ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने दूसरी प्रतिमा की स्थापना करने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
माहौल गर्माता देख एसओ की सूचना पर भावनपुर, लालकुर्ती, गंगानगर, परीक्षितगढ़ थानों की पुलिस फोर्स के साथ सीओ सदर देहात अखिलेश भदौरिया व एसडीएम सदर सुनीता सिंह मौके पर पहुंचीं। एसडीएम ने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है तथा यथास्थिति बनी हुई है।