मेरठ। महिला थाने के निकट लूटकर भाग रहे बदमाशों से बुधवार को आधी रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक लुटेरे के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे दबोच लिया। एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है।
थाना कोतवाली के कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी का अमित पुत्र रोहताश खेकड़ा फैक्ट्री में नौकरी करता है। बताया जाता है कि वह अपनी स्कूटी से बुधवार रात करीब 10.15 बजे फैक्ट्री से घर लौट रहा था। महिला थाना के तिराहे पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसे रोककर पिटाई की और स्कूटी, एक मोबाइल, पर्स, एटीएम कार्ड व अन्य सामान लूट लिया। खबर मिलने पर क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से नौरोजपुर गांव के जंगल में घेराबंदी कर ली। इस बीच लुटेरों ने पुलिस पार्टी पर फायरिग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिग की। एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह गिर गया, जबकि दो बदमाश भाग गए। वहीं एक सिपाही नितिन त्यागी के हाथ में गोली लगी। जख्मी बदमाश की पहचान शानू पुत्र मंगत खां निवासी ग्राम जेई थाना भावनपुर (मेरठ) के रूप में हुई। पुलिस ने घायल शानू को गिरफ्तार कर लिया। घायल शानू और सिपाही नितिन को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
कोतवाली प्रभारी अरविद कुमार ने बताया कि शानू के पास से तमंचा मय कारतूस, लूटी गई स्कूटी, मोबाइल और पर्स बरामद हुआ। शानू का साथी मुरगव निवासी मुजफ्फरनगर व एक अन्य (मुरगव का दोस्त) भागने में कामयाब हो गया। पूछताछ करने पर शानू ने बताया कि लूट करने के बाद उसे मुजफ्फरनगर जाना था। शानू को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
लूट कर के भाग रहे मेरठ के शानू को मुठभेड़ में लगी गोली