कोतवाली पुलिस मांगी रिश्वत चरित्र प्रमाण पत्र के लिए मांगे 2000 हजार, पीड़ित ने लगाई SSP से गुहार !

कोतवाली पुलिस मांगी रिश्वत चरित्र प्रमाण पत्र के लिए मांगे 2000 हजार, पीड़ित ने लगाई SSP से गुहार !



मेरठ। कोतवाली क्षेत्र के जाटव गेट निवासी रविन्द्र कुमार पुत्र श्रीराम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिये एक शिकायती पत्र में कहा है कि उसने अपना चरित्र प्रमाण पत्र जिलाधिकारी के कार्यालय में 1माह पूर्व बनने दिया था जो केवल इस वजह से निरस्त कर दिया गया क्योंकि उसने उसने थाना कोतवाली के हैड मुहर्रिर अजय को 2 हजार रुपये का सुविधा शुल्क देने से मना कर दिया था। रविन्द्र ने बताया कि वह प्राइवेट नोकरी करता है। उसने एस एस पी से गुहार लगाकर कहा कि इस अन्याय के खिलाफ जांच कर उसका चरित्र प्रमाण पत्र दिलवाने में उसकी मदद की जाए।