घंटो का सफर होगा अब मिनटों जल्द,45 मिनट में हापुड़ तो 1 घंटे में पहुंचेगे मेरठ

दूरी सिमट जाएगी हापुड़ ओर मेरठ आएंगे ओर पास



गाजियाबाद। दिल्ली से गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में जाने वाले राहगीरों को यूपी गेट के पास लगने वाले जाम से निजात मिलने में अभी समय लगेगा, लेकिन यह तय है कि हिंडन नहर पर बन रहे पुल के काम में देरी होने से दिवाली के बाद ही पुल की चार लेन खुल सकेंगी। पुल पर गार्डर डालने का काम जारी है लेकिन काम में देरी होती दिखाई दे रही है। इसके चलते दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अन्य स्थानों पर जाने वाले एक लाख से अधिक वाहन चालकों को लाभ मिलेगा।


45 मिनट में हापुड़ और एक घंटे में मेरठ


इसी के साथ एक्सप्रेस-वे बनने के बाद नोएडा और दिल्ली के अलावा मुरादाबाद, रामपुर और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अन्य स्थानों पर जाने वाले एक लाख से अधिक वाहन चालकों को गाजियाबाद के जाम से पूरी तरह निजात मिल जाएगा। साथ ही एक्सप्रेस-वे पूरा होने के बाद वाहन चालक महज 45 मिनट में हापुड़ और एक घंटे में मेरठ पहुंच सकेंगे।


यूपी गेट से डासना तक एक्सप्रेस-वे की लेन होगी चालू


बता दें कि मेरठ, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद व पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए यूपी गेट से डासना तक एक्सप्रेस-वे की आठ लेन खोलने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में लोगों को जाम से निजात मिलने की पूरी उम्मीद है, लेकिन यूपी गेट से आगे हिंडन नहर पर बन रहे पुल को शुरू होने में अभी समय लगेगा। पुल पर चार लेन में ही ट्रैफिक दौड़ेगा।


जाम से मिलेगा छुटकारा


माना जा रहा है कि दिवाली के बाद नवंबर तक ही पुल की चार लेन शुरू हो सकेंगी। दरअसल, यूपी गेट से गाजियाबाद की ओर बढ़ते ही हिंडन नहर पर महज चार लेन का पुल है। पुल संकरा होने के चलते यहां रोज जाम के हालात बनते हैं। इस लेन के खुलने के बाद जाम से छुटकारा मिल जाएगा।


नवरात्र में खु़लेगी हिडन पुल की दो लेन, मिलेगी राहत


वहीं, दिल्ली से गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में जाने वाले राहगीरों को छिजारसी के कट के पास लगने वाले जाम से नवरात्र में निजात मिल जाएगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर छिजारसी के पास बन रहे हिडन पुल की दो लेन (गाजियाबाद की ओर जाने वाली) को नवरात्र में खुलने की तैयारी में है। वहीं, शिप्रा अंडरपास से गाजियाबाद व नोएडा की ओर चढ़ने वाली सर्विस रोड चालू हो गई है।


पुल पर होगी 24 लेन


छिजारसी कट के पास हिडन पुल 24 लेन का होगा। दोनों ओर 12-12 लेन होंगे। एनएचएआइ पुल पर तेजी से काम कर रहा है। गाजियाबाद की ओर जाने वाली दो लेन का काम तेजी से हो रहा है। एनएचएआइ के अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों लेन को नवरात्र में चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। इन दोनों लेन के चालू हो जाने से दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को जाम से छुटकारा मिलेगा।


शिप्रा अंडरपास की सड़क चालू


एनएचएआइ ने दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेस-वे पर शिप्रा अंडरपास से गाजियाबाद व नोएडा मॉडल टाउन की ओर चढ़ने वाली सर्विस रोड को चालू कर दिया है। इससे इंदिरापुरम और नोएडा की ओर से आने वाले राहगीरों को लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।मुदित गर्ग (उपमहाप्रबंधक, एनएचएआइ) का कहना है कि छिजारसी के पास हिडन पुल की दो लेन खोलने की जल्द से जल्द तैयारी है। प्रयास किया जा रहा है कि नवरात्र में दोनों लेन को खोल दिया जाए। इससे राहगीरों को काफी राहत मिलेगी।