मुजफ्फनरगर/खतौली ब्रेकिंग
थाना खतौली पुलिस एंव आबकारी विभाग के हाथ लगी बड़ी सफलता अवैध शराब बनाने व् बेचने वाले दो युवक गिरफ्तार! पकड़े गए दोनों शातिरों से बाहरी अवैध शराब सहित एक कार व् शराब बनाने के उपकरण भी बरामद, यूरिया मिलाकर बढ़ाते थे शराब ।
जनपद मु0 नगर के थाना खतौली पुलिस एंव आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के हाथ ऐसे शातिर अपराधी लगे हैं जोकि गैर-प्रान्तीय व रेक्टीफाइड शराब से यहां अवैध शराब बनाने व् उसे बेचने में लगे थे ।
पकड़े गए दोनों शराब तस्कर , यूरिया मिलाकर बढाते थे शराब की तीव्रता, जिनके कब्जे से 500 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब(गेेैर-प्रान्तीय), 05 लीटर रेक्टीफाइट शराब, 02 किलोग्राम यूरिया व 01 वैगनार गाडी पुलिस ने की बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शराब तस्करी के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 19.09.2019 को जनपद मुजफ्फरनगर में थाना खतौली पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर शराब तस्करों को पिकेट स्कूल के मैदान से गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1. गुन्नू कुमार पुत्र राजकुमार उर्फ बल्लू निवासी मौहल्ला तगान होली चौक थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर ।
2. अजय शर्मा पुत्र सुन्दरपाल शर्मा निवासी ग्राम भैंसी थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार दोनों शातिरों से बरामदगी
1. 500 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब(अरुणाचल प्रदेश मार्का)
2. 05 लीटर रेक्टीफाइट शराब
3: 02 किलोग्राम यूरिया
4. 01 वैगनार गाडी नं0-यू0पी0 15 ए0जे0 9129 बरामद की है पुलिस ने बताया की अवैध शराब बेचने व् बनाने वालों की धर पकड़ का यह अभियान जारी रहेगा।