आंबेडकर की प्रतिमा में तोड़फोड़ के बाद तनाव की स्थिति

 


सहारनपुर आंबेडकर की प्रतिमा में तोड़फोड़ के बाद तनाव 


यूपी में एक बार फिर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को छतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। मामला सहारनपुर के घुना क्षेत्र का है। यहां कुछ शरारती तत्वों ने बस स्टैंड पर स्थापित आंबेडकर की प्रतिमा को छतिग्रस्त कर दिया। इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। बता दें कि यूपी में पहले भी आंबडेकर की प्रतिमा को छतिग्रस्त करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। पिछले महीने ही भदोही के एक सरकारी स्कूल में आंबेडकर की प्रतिमा में तोड़फोड़ के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। उसके पहले भी कई जिलों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।



मामला सहारनपुर के बेहट थानाक्षेत्र का है. यहां बेहट रोड पर शरारती तत्वों ने घुना बस स्टेंड पर आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों में रोष फैल गया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली.


गुस्साए लोग सड़क पर आ गए. ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने बेहट-सहारनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया. गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द नई मूर्ति लगवाई जाए. पुलिस ने नई मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है.



गौरतलब है कि राज्य में इससे पहले भी इलाहाबाद, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मेरठ में बाबा साहेब की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई थी जिसको लेकर काफी बवाल मचा था.