Whatsapp में होंगे Instagram की तरह ये फीचर्स

अगर आप भी Whatsapp में इंस्टाग्राम जैसे फीचर्स चाहते हैं तो आपके लिए खुशख़बरी है। दरअसल, जानकारी मिली है कि फेसबुक के स्वामित्व वाले सोशल मैसेजिंग ऐप Whatsapp में इंस्टाग्राम का boomerang शामिल किया जा रहा है। हालांकि Whatsapp में पहले से ही टेक्स्ट मैसेज, वीडियो, फोटोज और GIFs शेयर करने का ऑप्शन मिलता है।ख़बरों से पता चला है कि मैसेजिंग ऐप Whatsapp अब इंस्टाग्राम जैसे फीचर boomerang पर काम कर रहा है। इस फीचर के द्वारा यूज़र्स Whatsapp ऐप में boomerang वीडियो बना सकते हैं और उसे दोस्तों व परिवारों के साथ शेयर कर सकते हैं। साथ ही इस boomerang वीडियो को बाकी मीडिया फाइल्स की तरह वॉट्सऐप स्टेटस में शेयर किया जा सकेगा। कंपनी द्वारा लंबे वीडियो को boomerang में कनवर्ट करने का ऑप्शन देगी।  



बता दें कि ये नया ऑप्शन वीडियो एडिट विंडो में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में GIF ऑप्शन के साथ मौजूद होगा। इसे लेफ्ट प्वाइंटिंग ऐरो से रिप्रेजेंट किया जाएगा। इस फीचर को पहले IOS फोन में लॉन्च किया जाएगा, फिर  Android फोन में उतारा जाएगा। हालांकि इसके बारे में कंपनी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है।