पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) नहीं रहीं. उन्हें मंगलवार रात को सीने में दर्द के बाद एम्स में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज की खराब तबीयत की खबर सुनकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और नितिन गडकरी एम्स पहुंचे. सुषमा स्वराज काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज का हालचाल जानने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और नितिन गडकरी एम्स पहुंच गये हैं. सुषमा स्वराज काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. इससे पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर सरकार को बधाई दी थी. राज्यसभा और लोकसभा से उक्त विधेयक पारित होने पर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. हार्ट अटैक के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.
तबीयत खराब होने के फौरन बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए थी. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और 67 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी AIIMS में मौजूद हैं. सुषमा स्वराज के निधन के बाद बड़े नेताओं का एम्स आना शुरू हो गया है.