सरधना थाना क्षेत्र के कुख्यात अरूण पुत्र नरेन्द्र ने मेरठ पुलिस की ताबडतोड दबिश और जनपद मे अपराधियो के विरूद्ध चल रहे अभियान के डर से किया मुजफ्फरनगर कोर्ट में सरेंडर
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय , श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय , श्रीमान क्षेत्राधिकारी सरधना महोदय, के निर्देशन मे थाना व चौकी स्तर पर टॉप 10 अपराधियो को चैयनित कर निगरानी व गिरफ्तारी हेतू आदेशित किया गया था । जिसके अनुपालन मे थाना स्तर पर टॉप 10 अपराधियो को चैयनित कर निगरानी व गिरफ्तारी हेतू दबिश दी जा रही थी । अभियुक्त अरूण पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम छुर थाना सरधना मेरठ जिसे थाना पुलिस द्वारा टॉप 10 सूची में चैयनित किया गया था ।
जिसकी गिरफ्तारी हेतू थाना पुलिस द्वारा लगातार इसके घर व सम्भावित स्थानो पर दबिश दी जा रही थी । अभियुक्त अरूण पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम छुर थाना सरधना मेरठ पुलिस की दबिश के डर से आज दिनाक 20.08.2019 को जिला मुजफ्फनगर कोर्ट में अपनी जमानत तुडवाकर आत्मसमर्पण कर दिया है । अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी था जिसके द्वारा विभिन्न जनपद में अपराध कारित किये है ।
नाम पता अभियुक्त
1. अरूण पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम छुर थाना सरधना मेरठ
*अपराधिक इतिहास*
1. 365/18 धारा 147,148,149,307,352,386,506 आईपीसी थाना सरुरुपुर मेरठ
2. 367/18 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सरुरुपुर मेरठ
3. 725/18 धारा 307 आईपीसी बडौत बागपत
4. 720/16 धारा 452,323,504,506 आईपीसी सरधना मेरठ
5. 323/12 धारा 308,323,504,506 आईपीसी सरधना मेरठ