भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने रविवार को वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टी-20 मुकाबले में दूसरा छक्का लगाने के साथ ही वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
अपना 96वां मैच खेलने वाले रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में कैरेबियाई तूफानी ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. रोहित के नाम पर अब 96 मैचों में कुल 107 छक्के हो गए हैं. क्रिस गेल ने 58 मैचों में 105 छक्के लगाए थे तो वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं.गप्टिल ने अब तक 76 मैचों में 103 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में 51 गेंदों पर 67 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके व तीन छक्के लगाए. रोहित के नाम टी-20 मैचों में सबसे अधिक चार शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है. इसके बाद न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो (3 शतक) का नाम है. मुनरो ने टी-20 में 92 छक्के लगाए हैं.
टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
107 रोहित शर्मा (भारत)
105 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
103 मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
92 कोलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)
91 ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टी-20 इंटरनेशनल में
सबसे ज्यादा रन - 2422
सबसे ज्यादा छक्के - 107
सबसे ज्यादा शतक - 4
सबसे ज्यादा 50+ स्कोर - 21
रोहित के नाम टी-20 मैचों में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड भी दर्ज है. वह इस फॉर्मेट में इंटरनेशनल लेवल पर 2400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गए. उनके नाम 96 मैचों की 88 पारियों में 32.72 के औसत से कुल 2422 रन दर्ज हैं. रोहित ने अभी तक चार शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं. गेल भारत के साथ होने वाली इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि टी20 मैचों के लिए उन्हें आराम दिया गया है. वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे. यह उनके करियर की आखिरी वनडे सीरीज होगी.