अगस्त के महीने का सभी लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह महीना कई मायनों में इसलिए ज्यादा खास माना जाता है कि क्योंकि अगस्त में काफी त्यौहार और पर्व रहते हैं. ऐसे ही इसी महीने में फ्रेन्डशिप डे आता है, जिसके लिए युवा काफी उत्साहित रहते हैं. इस बार दोस्ती का यह खास पर्व 4 अगस्त 2019 को मनाया जाएगा. पश्चिमी देशों से शुरू हुए इस पर्व को हमारे देश में भी लोग बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाते हैं. ऐसे में आइए आपको बताते की इस फ्रेन्डशिप डे को अपने दोस्तों के साथ कैसे यादगार बनाएं और फ्रेंडशिप डे का इतिहास क्या है।
यारों कि यारियां हमेशा से जिंदगी में एक अहम किरदार निभाती आईं. किसी ने सच कहा ही कहा है कि दोस्त के बिना जिंदगी अधूरी रहती है. दरअसल फ्रेन्डशिप डे को मानए जाने के पीछे अलग-अलग रोचक कहानियां हैं. साल 1930 में एक व्यापारी जिसका नाम जोएस था. उसने एक दिन अपने दोस्तों के साथ मिलने समय निकाला और कहा उस दिन वह अपने दोस्तों के साथ मिला उनके साथ सेलीब्रेट किया और उन्हें गिफ्ट्स, ग्रीटिंग भी दिए, तभी से इस दिन को फ्रेन्डशिप डे कहा जाने जाना लगा. शुरुआती दौर में इस दिन को 2 अगस्त को मनाया जाता था. उसके बाद फिर इसे अगस्त के पहले रविवार के दिन मनाया जाने लगा था.