मेरठ के गंगानगर थानाअध्यक्ष ने की ईमानदारी की मिशाल कायम


रविवार की रात लालपर्क कॉलोनी के सामने महिंद्रा पिकअप ओर आल्टो कार की टक्कर हो गयी थी। कार सवार शराबी युवको ने पिकअप चालक से मारपीट कर दी थी। मोके पर पहुंची पुलिस कार सवार युवकों को हिरासत मैं लेकर थाने आ गई। इस दौरान रात के समय मैं एसओ रवि चंद्रवाल ने अपने आफिस मैं बुलाकर आरोपी युवको से पूछताछ की। इस दौरान एक आरोपी रजपुरा निवासी सोनू पुत्र हिम्मत की करीब एक तोले की सोने की चैन टूटकर गिर गयी।



अगले दिन सुबह के समय जब एसओ रवि चंद्रवाल थाने पर पहुंचे तो उन्हें वो चैन अपनी टेबल के नीचे पड़ी हुई मिली। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारी सीओ सदर देहात अखिलेश भदौरिया को दी। इसके बाद एसओ रवि चंद्रवाल ने सोनू को सूचना देकर उसे थाने पर बुलाया और ससम्मान उसकी सोने की चैन वापस लौटा दी। खोई हुई अपनी चैन मिलने पर सोनू ने राहत की सांस ली। इसी के साथ सोनू के साथ मौजूद ग्रामीणों ने भी एसओ रवि चंद्रवाल की प्रसंसा  करते हुए उनको धन्यवाद किया। वही एसओ रवि चंद्रवाल की इस ईमानदारी से पुलिस विभाग का नाम ऊंचा हुआ है।