एसपी क्राइम रामअर्ज के कुशल मार्गदर्शन में गंगानगर एसओ रवि चन्द्रवाल को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं!गंगानगर पुलिस ने वांछित वारंटीयों की तलाश में चलाए गए अभियान के दौरान विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया!जबकि उसके दो साथी पुलिस टीम को चकमा देकर भाग निकले।मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने वांछित वारंटीयों की तलाश में अभियान चलाया हुआ था इसी दौरान एसओ रवि चन्द्रवाल को उनके मुखबिर ने सूचना दी की एक इको स्पोर्ट कार में सवार कुछ संदिग्ध क्षेत्र से निकलने वाले हैं!इसी बीच एक इको स्पोर्ट कार सामने से आती हुई दिखाई दी!जब पुलिस ने कार सवारों को रूकने का इशारा किया तो उन्होंने कार को दौडा दिया!पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बक्सर स्टैंड के पास कार को घेर लिया इसी दौरान कार सवार दो लोग निकल भागे जबकि तीसरे को अपने कब्जे में ले लिया जहाँ उसके कब्जे से पुलिस ने कार में रखे हुए तीन इंजन,चाकू,आदि बरामद हुए!पुलिस पकड़े गए शातिर को थाने ले आई जहाँ पूछताछ में उसने अपना नाम इस्माइल पुत्र इस्लाम निवासी धोलकी थाना सदर बाजार मेरठ बताया।
एसओ ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी शातिर किस्म का हैं तथा जिसके विरुद्ध आसपास के जनपदों में दर्जन भर संगीन धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं!इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार,हैड कांस्टेबल तहसीन खां,राजीव कुमार,मुनेश मोहन आदि शामिल रहें।