मलाइका ने मीडिया को दिये इंटरव्यू में अपनी शादी के सभी सवालों पर लगा दी रोक

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपने रिलेशन के वजह से काफी सुर्खियां बटोरते हैं. दोनों के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. यहां तक कि मलाइका ने अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर उनके साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए अपना प्यार भी जाहिर किया था. इसके बाद से ही दोनों शादी के सवालों में भी घिर गए थे, लेकिन अब मलाइका अरोड़ा ने मीडिया को दिये इंटरव्यू में इन सभी सवालों पर रोक लगा दी है. मलाइका ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी को लेकर अभी कोई भी बात नहीं हो रही है.


 


मलाइका ने जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में अपनी और अर्जुन कपूर की शादी की सारी अटकलों को दूर कर दिया है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि खुशी मन की एक स्थिति है, ऐसे में तमाशा क्यों करना. हां मैं खुश हूं और इसके लिए इतना स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है. यहां अंत में आकर हर कोई आपकी शादी के बारे में ही अनुमान लगता है. बोलने के लिए इस प्रकार के अनुमानों से किसी को भी नहीं बख्शा जाता है. जैसा कि हमने कहा, शादी पर किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हो रही है."



इसके अलावा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने एक और इंटरव्यू में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और खुद के रिलेशन पर खुलकर बातचीत की थी. इस इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने अपनी शादी पर बात करते हुए कहा था, "शादी अभी नहीं होने वाली है. आप निश्चिंत रहिये, मैं किसी को भी शॉक नहीं होने दूंगी. अगर ऐसा कुछ रहा तो मैं आपको इस बारे में पहले ही सूचित कर दूंगी."


 महत्वपूर्ण बातें



  • मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर से अपनी शादी की अटकलों को किया साफ

  • मीडिया को दिये इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने की खुलकर बातचीत

  • अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं मलाइका अरोड़ामलाइका अरोड़ा के अलावा खुद अर्जुन कपूर  ने भी अपनी शादी को लेकर मीडिया से बातचीत की थी.

  • उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अभी शादी नहीं करने वाले हैं. अगर वह शादी करेंगे तो इस बारे में खुलकर बात करेंगे. उनके पास अपनी शादी को छुपाने का कोई कारण नहीं है. अगर वह अभी कुछ नहीं छिपा रहे तो वह अपनी शादी को भी नहीं छिपाएंगे.