आज देश ही नहीं पूरा विश्व ईद-उल-अजहा की खुशियां मना रहा है। लेकिन हमारा कंगाल पड़ोसी देश पाकिस्तान ने बीएसएफ से ईद की मिठाई लेने से इनकार कर दिया है। आपको बता दें कि हर साल हमारी सेना पाकिस्तान को मिठाई देती है लेकिन इस बार पाक फौजियों ने मना कर दिया।मिठाई आदान-प्रदान का कार्यक्रम हुसैनीवाला बॉर्डर पर किया जाना था। दरअसल, जब भी कोई बड़ा त्योहार होता है तो अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारत-पाक दोनों तरफ से अधिकारी मिठाई का आदान-प्रदान करते हैं।
अंतरराष्ट्रीय हुसैनीवाला बॉर्डर की ज्वाइंट चेक पोस्ट (जहां पर बीएसएफ जवान व पाक रेंजरों के बीच रिट्रीट सेरेमनी होती है) पर भी मिठाई लेने और देने का कार्यक्रम करते हैं। लेकिन इस बार अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पाकिस्तान की तरफ से बकरीद की मिठाई लेने से इंकार कर दिया गया, जबकि बीएसएफ अधिकारियों की तरफ से मिठाई देने की पूरी तैयारी है।पाकिस्तान अनुच्छेद 370 को लेकर पूरी तरह बौखलाया हुआ है हालांकि उसकी बौखलाहट भारत का कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है। उसने लगभग सभी देशों से अनुच्छेद 370 को लेकर बात की लेकिन सभी देशों ने उसका साथ देने से मना कर दिया।बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से बकरीद पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर और हुसैनीवाला बॉर्डर पर मिठाई देने और लेने के लिए कोई संदेश नहीं आया। पहले ऐसे त्योहारों पर संदेश पाक की तरफ से दिन में ही मिल जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।